December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Two cabinet ministers appointed for chardham yatra

Two cabinet ministers appointed for chardham yatra

चारधाम यात्रा के लिए सीएम धामी ने तैनात किए दो कैबिनेट मंत्री

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए सीएम धामी ने दो कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी।

धन सिंह रावत  केदारनाथ ओर सुबोध उनियाल बद्रीनाथ यात्रा की सभी व्यस्थाओं की जिम्मेदारी देखेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा के दृष्टिगत, तीर्थ यात्रियों के आवागमन को सुगम और सुविधायुक्त बनाये जाने के लिये मंत्रियों की तैनाती की है।

बुधवार को मुख्यमंत्री ने सचिवालय में बैठक में अधिकारियों को चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए।

शौचालयों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।

देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो।

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु किन-किन बातों का ध्यान रखें, इस बारे में पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग विस्तृत गाईडलाईन जारी करें और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।

उत्तराखण्ड में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह हम सभी का दायित्व है।

चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा की जाए।

About The Author