हल्द्वानी(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड का मेडिकल कॉलेज रैगिंग को लेकर फिर से सुर्खियों में है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है।
दरअसल इस video में दर्जनो मेडिकल के छात्र सिर मुंडाए एक लाइन में जाते हुए दिखाई दे रहे है।
Medical campus से लेकर सड़को पर करीब 27 medical students दिख रहे है।
बताया जा रहा है कि यह फोटो हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज MBBS के प्रथम वर्ष के छात्र है।
जिन्हें उनके सीनियर ने इस तरह से चलने का निर्देश दिया था। जिसके बाद ये छात्र एप्रिन पहनकर सर मुंडाकर बजर्ज में निकले।
हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस तरह के किसी भी शिकायत न मिलने का दावा किया है।
लेकिन इससे पहले भी हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रैगिंग को लेकर सुर्खियों में रह चुका है ।
इसमें सीनियर ओर जूनियर छात्रों का आपस मे झगड़ा हो गया था जिसकी शिकायत भी की गई थी।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा