Haridwar। प्रयाग राज कुम्भ से पहले निरंजनी अखाड़े के सच8व ओर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्रपु पंकेआ समर्थन बढ़ता ही जा रहा है।
चायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (निरंजनी) को अपना समर्थनदे दिया है।
उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज को अपना समर्थन दिया है।
रविंद्रपुरी महाराज वाले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को अब आठ अखाड़े का समर्थन हासिल हो गया है।
इसमें जूना अखाड़ा, आह्ववान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, आनंद आखाड़ा, निर्वाणी अणि,
नया अखाड़ा और बड़ा अखाड़ा उदासीन के साथ आने से कल 13 अखाड़े में से आखाड़ों का समर्थन मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज को प्राप्त हो गया है।
More Stories
उत्तराखंड में रह रहे 250 पाकिस्तानियों के लिए आया ये आदेश
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें