Patanjali Yogpith- पतंजलि योगपीठ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जिसकी थीम थी ।
‘‘सशक्त नारी सशक्त राष्ट्र यत्र् नार्यस्तु पूज्यंते रमते तत्र् देवताः’’ जैसा कि आज का दिन महिलाओं को समर्पित है।
उन्हें रोचक अंदाज से पतंजलि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अपने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
जिसमें छात्राओं ने आज के दौर की नारी को जो किस तरह काम-काजी मां है कैसे वह जिम्मेदारी आने पर अपने परिवार की संरक्षक बन खड़ी होती है।
कैसे वह आज घर से लेकर अंतरिक्ष तक को संभालने का हौंसला रखती है। वैसे तो आज की नारी हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना कर रही है साथ ही हर क्षेत्र में चुनौतियां भी दें रही हैं।
पतंजलि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक नाट्यों के माध्यम से समाज मे फैल रही महिलाओं के प्रति दुराचार की घटनाओं को प्रस्तुत करने का कार्य किया।
आज की नारी जब घर से बाहर निकलती है तो समाज में फैले कई भेड़िये उन्हें बुरी नजर से तो देखते ही हैं साथ ही कई दुराचारी मासूम लडकियों पर ऐसिड फेंकर उनकी हंसती-खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ वैशाली गॉड द्वारा किया गया जहाँ पर उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि आज की महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है।
तभी वह अपना संरक्षण व अपना बचाव कर सकती हैं इसलिए पतंजलि विश्वविद्यालय एक ऐसा संस्थान है जहाँ पर छात्राओं को सशक्त करने के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है जिससे उनका आगे का भविष्य सुखमय और सुरक्षापूर्ण बन सके।
More Stories
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो
Viral Video – बिजली के कनेक्शन काटने को लेकर हो गई हाथापाई
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई