महलों के अधिक गहने पहनने लगी रोक,शादीविवाह में अब केवल तीन गहने पहनने की होगी इजाजत
जौनसार-बाबर में शादी समारोह पर नया नियम, महिलाओं में मिली जुली प्रतिक्रिया
देहरादून । देहरादून जौनसार-बाबर क्षेत्र में अब शादी समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा अधिक गहने पहनने पर रोक लगा दी गई है।
क्षेत्र की पंचायतों और सामाजिक संगठनों की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें – अग्निवीर भर्ती में शामिल होने की इक्क्षा रखने वाले युवाओं को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग
बैठक में तय किया गया कि विवाह समारोह में महिलाएं सीमित गहने ही पहनेंगी।
उन्हें केवल तीन चीजें जिसमें कान के कुंडल, गले में मंगलसूत्र और नाक की नथ पहनने की इजाजत होगी।
अगर कोई व्यक्ति या परिवार इस नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर ₹50,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह कदम समाज में बढ़ते दिखावे और आर्थिक असमानता को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि अक्सर शादी-ब्याह में लोग सामाजिक दबाव में आकर अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च करते हैं, जिससे गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।
समाज के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे शादी समारोह सादगीपूर्ण और सामाजिक समानता के भाव के साथ संपन्न होंगे।

More Stories
Uttrakhand Patrkar Union मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
Olivia International School ने मैथ कंपीटिशन में पहला स्थान पाकर लहराया परचम
Agniveer SOP हो गई है तैयार, भर्ती के लिए उत्तराखंड में मिलेगी फ्री ट्रेनिंग