October 26, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Women are prohibited from wearing excessive jewellery in jaunsar

पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक

महलों के अधिक गहने पहनने लगी रोक,शादीविवाह में अब केवल तीन गहने पहनने की होगी इजाजत

जौनसार-बाबर में शादी समारोह पर नया नियम, महिलाओं में मिली जुली प्रतिक्रिया

देहरादून । देहरादून जौनसार-बाबर क्षेत्र में अब शादी समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा अधिक गहने पहनने पर रोक लगा दी गई है।

Women are prohibited from wearing excessive jewellery in jaunsar क्षेत्र की पंचायतों और सामाजिक संगठनों की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें – अग्निवीर भर्ती में शामिल होने की इक्क्षा रखने वाले युवाओं को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

बैठक में तय किया गया कि विवाह समारोह में महिलाएं सीमित गहने ही पहनेंगी।

उन्हें केवल तीन चीजें जिसमें कान के कुंडल, गले में मंगलसूत्र और नाक की नथ पहनने की इजाजत होगी।

अगर कोई व्यक्ति या परिवार इस नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर ₹50,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह कदम समाज में बढ़ते दिखावे और आर्थिक असमानता को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Women are prohibited from wearing excessive jewellery in jaunsar उन्होंने कहा कि अक्सर शादी-ब्याह में लोग सामाजिक दबाव में आकर अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च करते हैं, जिससे गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।

समाज के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे शादी समारोह सादगीपूर्ण और सामाजिक समानता के भाव के साथ संपन्न होंगे।

About The Author