May 6, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Villagers started egitaion against kushth Ashram in Navoday Nagar

कुष्ठ आश्रम के खिलाफ कई गांवों के लोगों का विरोध, धरना शुरू

नवोदय नगर संघर्ष समिति, हरिद्वार ने नवोदय नगर,हरिद्वार में बन रहे कुष्ठ आश्रम के स्थानांतरण को लैकर दिया विशाल धरना प्रदर्शन।।

नवोदय नगर ,हरिद्वार में निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम को लेकर नवोदय नगर ,हेतमपुर, रोशनाबाद एवं आसपास के क्षेत्रवासियों ने नवोदय नगर संघर्ष समिति के बैनर तलै धरना प्रदर्शन शुरूनकर दिया।

सरकार ,शासन, प्रशासन के खिलाफ दिए जा रहे इस प्रदर्शन में लोगों को मांग है की आबादी वाले क्षेत्र में बनाए जा रहे कुष्ठ आश्रम को कही और बनाया जाय।

खास खबर  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में जमीन को खुर्दबुर्द कराने की चिंता कुलपति को 

लोगों का कहना है कि कुष्ठ आश्रम घनी आबादी बीचों बीच बनने से लगभग 70000- 1 लाख की आबादी प्रभावित होगी।

Villagers started egitaion against kushth Ashram in Navoday Nagarक्षेत्र वासियों की मांग है कुष्ठ आश्रम घनी आबादी के बीचो-बीच बन रहा है , कुष्ठ आश्रम को घनी आबादी से 5-6 किलोमीटर दूर बसाया जाए।

धरना प्रदर्शन में स्थानीय सभासद सिंह पाल सिंह सैनी,.संचित डागर, कुंवर सिंह बिष्ट, अभिषेक शर्मा, ओमकांर त्यागी, सुरेन्द्र त्यागी, वैतन वर्मा, मान सिंह रावत,दिनेश चंद्र पांडे, दीपक नोटियाल, अशोक शर्मा, अवधेश राय, दरबान सिंह रावत,नरेन्द्र बिष्ट, सुनील कौशिक,

तरुण दबास,अवनीश मिश्रा,वासु नौडियाल,आर के डागर,संजीव तिवारी,श्याम बीर चौधरी,पवन सैनी,शेखर गहलोत, प्रदीप सेखावत, सुंदर गौतम,चंद्र मणि राय, अमित पाल,गगन पाल,

जगबीर सिंह कंडारी,प्रवीण शर्मा आदि हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मोजूद रहे ,महिलाओं ने भी बढचढकर धरना प्रदर्शन में भाग लिया।

About The Author