November 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Government banned making Reel in chardham Mandir

Chardham मंदिर में Reel बनाई तो होगी कार्यवाही

देहरादून। चार धाम यात्रा के मंदिर मैं अब सोशल मीडिया के के लिए रील और वीडियो बनाना आसान नहीं होगा।

अगर आप इस तरह की कोशिश करते है तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।

ख़ास खबर भाजपा के पूर्व विधायक ही नही रविदासाचार्य का आशिकी मिजाज

उत्तराखंड सरकार ने हाल ही के दिनों में चारधाम यात्रा पर आए भक्तों का reel बनाने को लेकर हो रही अव्यवस्था के बाद ठोस कदम उठाया है।

Uttrakhand Government banned making Reel in chardham Mandir मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए है की मंदिर परिसर के 50 मीटर की परिधि तक मोबाइल से किसी भी तरह की रील बनाना प्रतिबंधित होगा।

पर्यटन सचिव को जारी किया गया यह आदेश चारधाम के प्रमुख मंदिरों पर लागू होगा।

दरअसल रील बनाने को लेकर कई बार स्थिति आउट और कंट्रोल हो गई और उसके बाद नौबत आपसी हाथापाई तक की आ गई थी।

Uttrakhand Government banned making Reel in chardham Mandir जिससे दूसरे श्रद्धालुओं को परेशानी होने के साथ साथ व्यवस्थाओं में दिक्कत खड़ी हो रही थी।

जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने मंदिर से 50 मीटर की दूरी तक इस तरह की रील बनाना प्रतिबंधित कर दिया है।

About The Author