एंकर- उत्तराखण्ड बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में बीजेपी की घोषणा पत्र जारी की।
बीजेपी के दृष्टि पत्र में उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने और हर वर्ग और हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है। सुरक्षित देवभूमि के लिए भू-कानून लाने, पूर्व सैनिकों के कल्याण की दिशा में काम करने, किसानों को केंद्र के 6000 के साथ ही राज्य सरकार से 6000 मिलाकर 12000 रुपए देने और गरीबो के कल्याण के लिए तमाम बेहतर कार्य करने का वायदा किया है।
बाइट- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
बाइट- डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम उत्तराखण्ड
घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु- चार धाम परियोजना का विस्तार किया जाएगा
मोक्षदा तीर्थ यात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 10,000 रु. तक की सब्सिडी दी जाएगी
हरिद्वार बनेगा योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी
यहां वेद पाठशालाओं के लिए 1 करोड़ रु. दिए जाएंगे
पुलिस बल का उन्नतीकरण कर कानून व्यवस्था में सुधार किया जाएगा
पूर्व सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में बसने के लिए दी जाएगी मदद
45 नए स्पाट टूरिज्म किए जाएंगे विकसित
छह हजार केंद्र और छह हजार राज्य सरकार देगी किसान सम्मान निधि
हर जिले में बनेगा मेडिकल कालेज
बीपीएल परिवार की मुखिया को तीन हजार
उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून बनाएगी
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, सचल चिकित्सालय व डायलिसिस केंद्र खोले जाएंगे
किसानों को 8000 रु. सहायता राशि दी जाएगी
हर ब्लॉक में किसान मंडी खोली जाएगी
लव जिहाद पर रोक लगेगी। महिला थानों की संख्या दोगुनी होगी
युवाओं को कौशल विकास से स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा
देवभूमि में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
स्मार्ट विलेज की परिकल्पना को साकार किया जाएगा
More Stories
फर्जी वोटिंग का विरोध- भाजपा विधायक को बजी झेलनी पड़ी फजियत
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट