*तोताघाटी, देवप्रयाग में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
SDRF टीम को थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना मिली कि व्यासी के करीब तोताघाटी में
एक ट्रक अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
जानकारी मिलते ही पोस्ट व्यासी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया।
ट्रक में चालक सहित 02 लोग सवार थे।
एक व्यक्ति को अत्यधिक घायल अवस्था में घटनास्थल से निकालकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भिजवाया गया
जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
मृतक का शव वाहन में फंसा हुआ था।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कटर की सहायता से वाहन को
काटकर शव को बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।
मृतक का नाम चंद्रमोहन सेठी उम्र 50 वर्ष ग्राम साकरी चौरास श्रीनगर।
More Stories
Ardhkumbh2027 को लेकर संतों का बड़ा ऐलान
Haridwar Ramleela – ध्वजारोहण के साथ रामलीला की गतिविधियां शुरू
SDMIT – 17 साल के शानदार सफर निरंतर जारी