October 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Sunil saini took reviewed meeting with Samaj kalyan department in Dehradun

राज्य मंत्री सुनील ने जाना समाज कल्याण की योजनाओं का हाल

पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

पात्र लोगों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलने को निश्चित करने का दिया निर्देश

Dehradun।उत्तराखंड, पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री) सुनील सैनी ने मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय देहरादून में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।

यह भी पढ़ें – भाजपा नेता का दावा उत्तराखंड की यह योजना जिताएगी पार्टी को चुनाव

उन्होंने समाज कल्याण की योजनाओं से जनपद में शत प्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Sunil saini took reviewed meeting with Samaj kalyan department in Dehradun उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज कल्याण विभाग जन सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से जुड़ा विभाग है।

उन्होंने निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नही रहना चाहिए।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम की जानकारी लेते हुए उपाध्यक्ष ने जिले में वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र का जल्द से जल्द संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए।

कहा कि जरूरतमंदों को राहत देने हेतु वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र का शीघ्र शुभारंभ किया जाना आवश्यक है, ताकि जरूरतमंद लोगों का पुनर्वास हो सके।

उपाध्यक्ष ने कहा कि संचालन शुरू होने के बाद वे स्वयं वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करेंगे।

 

उपाध्यक्ष ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में अधिक से अधिक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करते हुए जन समस्याओं का मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए।

कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति समाज कल्याण की वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग एवं सामाजिक पेंशन से वंचित है उनको समाज कल्याण की योजनाओं से जोड़ा जाए।

इस दौरान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा प्रदीप, जिला महामंत्री किसान मोर्चा हितेश चौहान, जिला महामंत्री युवा मोर्चा दीपांशु शर्मा,

मंडल अध्यक्ष प्रताप प्रधान, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा सुशांत चौहान, सागर सैनी, सावेज अली, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल आदि मौजूद थे।

About The Author