ज्वालापुर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में 10वीं में कुमारी साक्षी और इंटर में कुमारी कशिश अंसारी रही प्रथम
हरिद्वार। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है।
इसी कड़ी में हरिद्वार के ज्वालापुर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में भी 10वीं में कुमारी साक्षी और इंटर में कुमारी कशिश अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ख़ास खबर – हरिद्वार के बड़े संस्थान में निकली है भर्ती, आप ऐसे कर सकते है अप्लाई
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार राठी ने बताया कि ज्वालापुर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज की कक्षा इंटर में सफलता का प्रतिशत 95.46 रहा
जबकि हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं ने 93.50 प्रतिशत सफलता हासिल की।
हाईस्कूल में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 96.35 रहा जबकि छात्रों ने 90.8 प्रतिशत सफलता हासिल की ।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुमारी साक्षी ने 500 में से 430 अंक (86% ) प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया तो वहीं इंटर में कुमारी कशिश अंसारी ने 500 में से 395 अंक(79 %) प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार राठी,परीक्षा प्रभारी सुनील कटारिया एवं राजू सिंह, अलका अग्रवाल,
अंजना अरोड़ा एवं समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं बधाई दी।


More Stories
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक
Uttrakhand Patrkar Union मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
Olivia International School ने मैथ कंपीटिशन में पहला स्थान पाकर लहराया परचम