शादियों का सीजन है और अगर आप भी बारात में बीच सड़क पर डांस करने के शौकीन है तो जरा संभल जाइए।
क्योंकि आज हम आपको ऐसी घटना के वीडियो दिखाने जा रहे है जिससे बारात में नाचने का शौक रखने वालो का दिल दहल जाएगा।
थाना बहादराबाद थाने के सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलड़ा से बारात आई थी।
बारात की घुड़ चढ़ी के दौरान बजे की धुन पर डांस कर रहे बारातियों को वहां से तेज रफ्तार से गुजर रही स्कोर्पियो ने रौंद डाला।
जिसमे एक कि मौत हो गई है जबकि 2 दर्जर से ज्यादा घायल हो गए जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
शुक्रवार देर रात थाना बहादराबाद क्षेत्र के बहादराबाद धनोरी मार्ग पर स्थित सरदार फार्म हाउस में बेलड़ा गांव से एक बारात आई थी।
जिसकी घुड़चढ़ी के दौरान बाराती बैंड की धुन पर नाच रहे थे कि तभी पीछे आ रही एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने नाच रहे बारातियों को रौंद डाला।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लगभग 2 दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए ओर एक बैंड वाले कि मौत हो गई।
घायल हुए बारातियों में से 1 बारातियों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर के बाद बारातियों ने ओर आस पास के लोगों ने स्कोर्पियो रोक लिया।
जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक को बुरी तरह पिट डाला जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल बचाया।
टक्कर में घायलों को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ 1 बारातियों की हालत गंभीर होने के चलते उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वही जब घटना के संबंध में घायल ड्राइवर से जानकारी लेने पर उसने बताया कि ब्रेक दबाने के स्थान पर गलती से एक्सीलेटर पर पैर चला गया
जिस कारण घटना हुई हालांकि शराब पीने के सवाल पर ड्राइवर ने हा में सर हिला दिया।
जिसका साफ मतलब था कि घटना कही ना कही शराब के नशे में ही हुई होगी।


More Stories
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक
Uttrakhand Patrkar Union मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
Olivia International School ने मैथ कंपीटिशन में पहला स्थान पाकर लहराया परचम