December 26, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Police chuaki stablised at Banbhulpura Haldwani 

सीएम की घोषणा का 24 घंटे में हुआ असर, बनभूलपुरा में बन गईं पुलिस चौकी

Police chuaki stablised at Banbhulpura Haldwani

 

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा का 24 घंटे में ही असर देखने को मिला।

अतिक्रमण वाली जगह पर पुलिस थाना खोले जाने की घोषणा पर 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी है।

जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल *02 महिला उपनिरीक्षकों और योगेंद्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र की उपस्थिति में कराया गया।

फिलहाल चौकी में 1 उप निरीक्षक व 4 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पीएसी व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं।

Police chuaki stablised at Banbhulpura Haldwani साथ ही थाने के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है।

बनभूलपुरा में कार्यवाही जारी……

बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

06 उपद्रवियों को 02 अवैध तमन्चा, 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखे के साथ किया गिरफ्तार,

अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को भेजा जेल

41 शस्त्र धारकों के निरस्त शस्त्र थाने में जमा

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी

30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।

उपद्रवियों में से 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

About The Author