Kedarnath Dham में दिख रहा श्रद्धालुओं का उत्साह, आंकड़ा 4 लाख के पार
Kedarnath। 18 दिन में केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले भक्तों का आंकड़ा 4 लाख पार पहुंच गया है।
मौसम की अनेक दुशवारियों के बीच हर रोज 20 हज़ार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए पंहुच रहे हैं।
यह भी पढ़ें – चंडी देवी मंदिर में बदल गए व्यवस्था, नए महंत नई व्यवस्था
More then 4 lacks pilgrimages visited Kedarnath Dham in 18 days
केदारनाथ धाम में हर रोज रुक रुक कर बारिश हो रही है,
जिस कारण धाम में ठण्ड भी अधिक है।
18 दिन में 4 लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। आये दिन हो रही बारिश और ठण्ड भी भक्तों की आस्था को नहीं डिगा पा रही है।
बाबा केदार का मन्दिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा है। भक्त टोकन सिस्टम के जरिये बाबा के दर्शन कर रहे हैं।
धाम में बारिश होने के बाद ठण्ड भी अधिक पड़ रही है। कठिन भौगोलिक परिस्थिति में प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं से यात्री बेहद खुश हैं। यात्री सुविधाओं की तारीफ कर रहे हैं।


More Stories
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
तीन दिन रहेगी हरिद्वार में उत्तराखंड जयंती उत्सव की धूम
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक