मुम्बई- स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार सुबह निफन हो गया। लता पीछे करीब एक माह से मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी।
लता मंगेशकर 92 साल की थी,बताया जा रहा था वे कोरोना एवं निमोनिया से ग्रसित थी।
उनके निधन पर पीएम Modi सहित तमाम जानी मानी हस्तियों में श्रद्धांजलि दी है।
उत्तराखंड से भारत रत्न लता मंगेशकर का उत्तराखंड से गहरा रिश्ता रहा है।
उन्होंने पहाड़ी भश में एक गीत भी गया था।
अत्यंत दुखद:
भारत रतन ,संगीत की दुनिया का सितारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद: समाचार प्राप्त हुआ l
सुनील सैनी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें, बहुत बड़ा हीरा भारत ने खोया है उनका जाना अपूर्ण क्षति है उन्होंने हिंदुस्तान में ही नहीं पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया।
More Stories
18 नए ड्रग्स इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती, हरिद्वार को मिले 2
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें