हरिद्वार । अगर आप हरिद्वार के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेना चाह रहे है तो सावधान क्षेत्र में कई अवैध कालोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
शुक्रवार को हरिद्वार के बेडपुर में धनौरी रोड पर इन कालोनियों पर प्रशासन का चाबुक चला है।
यह भी पढ़ें – बड़ी संख्या में हुए स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन, नहीं सॉल्व हुई यह समस्या
संयुक्त सचिव के निर्देशन में बेडपुर क्षेत्र,धनौरी रोड पर निम्न अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया-
1. नदीम व शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
2. महकार द्वारा बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
3. हितबद्ध व्यक्ती द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
4. अनीश द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
5. राव शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
इन निर्माण व विकासकर्ताओं को मोके पर आदेश किया गया कि प्रश्नगत स्थल पर बिना नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना करें, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही क्षेत्रीय अभियंताओं व अन्य कार्मिकों के साथ सम्पन्न कराई गई।
More Stories
Operation Sindoor- चारधाम यात्रा में केदारनाथ की हेली सेवा रोकी गई
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत