December 19, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar News two more majar found illegal in Haridwar action soon

Haridwar News अब इन दो मजारों पर जल्द होगी बुल्डोजर कार्यवाही!

Haridwar News अवैध मजारों को लेकर हरिद्वार प्रशासन की कार्यवाही में तेजी

जिले की दो और मजारों पर चलेगा जल्द बुलडोजर, विभाग ने कुल पांच मजारों को पाया था अवैध

सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की भूमि पर बनी इन मजारों पर बुलडोजर कार्यवाही के लिए तैयार हो रही रणनीति

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजारों को लेकर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।

आप भी सुने अवैध मजार को लेकर क्या कहते है अधिकारी?

 

सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि पर कुल पांच अवैध मजार अतिक्रमण के रूप में पाई गई थी।

उन्होंने बताया कि जिसमें से तीन मजारों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा चुकी ह जबकि दो मजारों पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का Haridwar News two more majar found illegal in Haridwar action soon हवाला देते हुए कहा कि उसी के अनुसार कार्यवाही होगी।

विकास त्यागी ने बताया कि पिरान कलियर और रुड़की की इन दो मजारों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

शुक्रवार को अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर 

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन किया।

यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर गंग नहर किनारे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण जमा हुआ था।

Haridwar News two more majar found illegal in Haridwar action soon जिसको लेकर विभाग की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था।

बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

एसडीएम और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

 

About The Author