बिग ब्रेकिंग — केदारनाथ से बड़ी खबर, केदार घाटी में हेलिकॉप्टर हुआ क्रेश,
जंगलचट्टी के पास हई दुर्घटना में 6 लोगो के मरने की है सूचना है.
जानकारी के अनुसार आर्यन कम्पनी का यह हेलीकॉप्टर, वापसी में था.
मौसम खराब होना दुर्घटना की मुख्य वजह बताई जा रही है.
केदारनाथ की घटना पर सीएम ने भी दुःख जताया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि …..
केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।
मेरी शोक संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ है।
More Stories
Karnataka में भी उत्तराखंड का जलवा, मीनाक्षी नेगी बनी वन प्रमुख
पहाड़ियों पर मंत्री की टिपण्णी पर सदन में बवाल, विधायक ने फाड़े पर्चे
NCB Raid- इस कंपनी के तार जुड़े है विदेशों तक!