हरिद्वार- सामजसेवा में जुड़ी गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट ने अपना एक वर्ष पूरा कर लिया है। एक वर्ष पूर्ण होने पर ट्रस्ट ने गंगा घाट पर असहाय एवं झुग्गियां झोपड़ियों मैं रहने वाले लोगों व तीर्थ यात्रियों को भोजन कराया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने संस्था के एक वर्ष पूरे होने व बसन्त पंचमीके दिन कड़ी चावल प्रसाद रूप में वितरित किया गया।
संस्था के चेयरमेन कमल खड़का ने कहा कि आज संस्था का एक वर्ष पूरा होने एवं बसन्त पंचमी के अवसर पर भोजन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि वितरण करने से पहले गंगा जी मैं दुग्ध अभिषेक कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर प्रसाद भोग लगाकर प्रसाद को वितरण किया गया।
विशेष सहयोग,समाजसेवी श्याम बोहरा, ललित कुमार सोनी, सन्नी वर्मा, सहयोग करने वालो मैं, शालू शर्मा, हर्षित शर्मा, आदेश कुमार, मेघनाथ मण्डल, अशोक शर्मा, विश्वनाथ घोष, संजय अग्रवाल, गीता देवी अरविंद यादव, कैलाश राठौड़, अभिषेक शर्मा,भेरो सिंह बिष्ट, भगवान दास, विशाल अग्रवाल, अरुण, अभिजीत, जुल्फिकार खान, मनोज कुमार यादव ,किशन,मंगल वर्मा ,विक्की,राजीव कुमार, सुचित मौर्य,आदि ने प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया
More Stories
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल