Haridwar- हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग।
सिडकुल के सेक्टर 6 A के प्लाट नम्बर 94 में स्थित है शक्ति इंडस्ट्रीज ।
यह भी पढ़े- बाबा रामदेव की कंपनी को उत्तराखंड सरकार ने 15 दिन का दिया गया टाइम
आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई । देखते ही देखते फैक्ट्री मैं अंदर से लेकर बाहर तक धुआं फैल गया और आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस दौरान कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी सूचना। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां कर रही आग बुझाने का प्रयास।
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण जांच में जुटी दमकल विभाग।
More Stories
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित