April 2, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

CM Dhami constituted committee, will submit a report on adulterators in 3 days

मिलावटखोर को लेकर सख्त सीएम धामी, जांच समिति गठित,3 दिन में देगी रिपोर्ट

CM Dhami constituted committee, will submit a report on adulterators in 3 days

मिलावटखोर को लेकर सख्त सीएम धामी, जांच समिति गठित,3 दिन में देगी रिपोर्ट

प्रदेशभर में एफडीए के ताबड़तोड़ छापे, अब तक 1500 से अधिक दुकानों में छापे, दो दर्जन दुकानों को नोटिस, बड़ी मात्रा में कुट्टू का आटा किया गया नष्ट

यह भी पढ़े – त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में उठाया हरिद्वार की सुविधा बढ़ाने का सवाल, चारधाम में होगा फायदा

Dehradun। मिलावट खोरों पर सख्त रवैया दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक जॉइंट जांच समिति का गठन किया है।

यह समिति तीन दिन के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट देगी।

 

CM Dhami constituted committee, will submit a report on adulterators in 3 days
दुकान पर कुट्टू के आटे की जांच करते FDA के अधिकारी

इस समिति के अध्यक्ष अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह होंगे।

एंकर अलावा उपायुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सतर्कता सह अभिसूचना शाखा के अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत तथा महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा नामित दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

यह समिति सभी पहलुओं की गहन जांच कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सबमिट काटने के साथ साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपयुक्त सुझाव भी देगी।

CM Dhami constituted committee, will submit a report on adulterators in 3 days
दुकानों पर नोटिस की कार्यवाही करते हुए अधिकारी

पंद्रह सौ से अधिक दुकानों पर छापेमारी

खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मिलावटखोरों के खिलाफ मंगलवार को प्रदेशभर में दुकानों और खाद्य गोदामों में छापेमारी की।

एफडीए की टीमों ने सभी 13 जनपदों में अब तक पंद्रह सौ से अधिक दुकानों पर छापेमारी की।

इस दौरान 100 से अधिक सैंपल लिए गए और दो दर्जन से अधिक दुकानों को नोटिस थमाए गए हैं।

एफडीए आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया।

राज्य के सभी जनपदों में दूषित कुट्टू के आटे की जांच की गई। आयुक्त ने कहा मिलावटखोरों से सख्ती से निपटेंगे।

मिलावटखोरी के खिलाफ जनता को भी जागरूक किया जा रहा है।

खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि कुट्टू के आटे के मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

इस दौरान दुकानों से कुट्टू के आटे समेत कई वस्तुओं के सैंपल लिए गए हैं। मिलावट की आशंका को देखते हुए कई जनपदों में कुट्टू के आटे को बड़ी मात्रा में नष्ट कर दिया गया।

एफडीए के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि सभी 13 जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेशभर में लगभग पंद्रह सौ से भी अधिक दुकानों पर छापेमारी की गई है। कई दुकानों से सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा दो दर्जन से भी अधिक दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

About The Author