CBSE Result Declared बारहवी परीक्षा का परिणाम घोषित
हरिद्वार। CBSE 10th और 12th बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित किया गया।
जिसमे शिवडेल स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया।
कक्षा 12th के छात्र-छात्राओं में विज्ञान वर्ग में केशव बंसल ने 96.6 % के साथ प्रथम स्थान,
सक्षम गोयल ने 96.% के साथ दूसरा स्थान, वंश पाराशर ने 95.8 % के साथ तीसरा स्थान व धेर्य तनेजा ने 95.2% के साथ चोथा स्थान प्राप्त किय.
वहीं वाणिज्य वर्ग में ख़ुशी वालिया ने 92.6 %, के साथ प्रथम स्थान, गर्वित सिंघल ने 92.2 % के साथ दूसरा स्थान,
यश चतुर्वेदी ने 91.6% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया|
इसके साथ मयंक विश्वकर्मा 94.2 %, आदित्य पाण्डेय 94%, शिखर सक्सेना 93.8%,
अमन कुमार ठाकुर 93.6%, सुहानी अग्रवाल 93.2%, राधे मिश्रा 93% अभिलाषा सिंह 92.6%,
अभी श्रीवास्तव 91.4%, रिषभ पूरी 91.4 % अंक प्राप्त किये|
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी एवं स्कूल की शैक्षणिक निदेशक व्
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया|
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
Juna Akhada- पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्षेश्वर महादेव मंदिर