चारधाम अक्षय पर यात्रियों को ब्रोश जूस, माल्टा जूस, हिंसर जूस, ऑवला जूस, शहद, मज, कैण्डी का वितरण होगा
झटके- यात्रा के दौरान प्रदेश और प्रदेश के बाहर आने वाले यात्रियों को ब्रोश जूस, माल्टा जूस, हिंसर जूस, ऑवला जूस, शहद, मच्छर, कनाडा आदि प्रकार
हार्टिकल्चर मिशन के लिए नाथ पूर्व और हिमालयन राज्य एवं सूक्ष्म उपक्रम कार्य योजनाएँ (पी जीएमई) के माध्यम से यह कार्य करेगा।
चारधाम यात्रा के दौरान 12 वितरण केंद्र स्थापित होंगे, जिसमें दूसरे में 01, तस्वीर में 02, टिहरी में 02, रुद्रप्रयाग में 02, चमोली में 02, उत्तरकाशी में 02 एवं पौड़ी में 01 वितरण केंद्रित की धारणाएं हैं।
मंत्री ने बताया कि इस निर्णय के सफल कार्रवाई के लिए उद्यान विभाग के उपनिदेशक श्रेणी के अधिकारियों को उदासीन बनाया गया है ताकि यात्रियों को वरीयता से स्थानीय उत्पाद मिल सकें।
इसके लिए नियुक्ति अधिकारियों ने दो लोगों के विचारों को फिर से शुरू किया।
प्रतिदिन की निगरानी का संकलन कर डैशबोर्ड के माध्यम से उद्यान निदेशालय को अपडेट किया जाएगा।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जनपदीय एवं विभागीय स्तर पर चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गो में वितरण केंद्र सम्बन्धी कार्यो की स्थापना के लिए अलग-अलग विभागीय दोषी भी बनाए गए हैं।
इससे मार्ग में आने-जाने वाले यात्री प्रसंस्कृत उत्पादों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
CM Dhami – युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा