December 5, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Barat bus fall down in deep gorge in paudi garwhal

बारात की बस के साथ बड़ा हादसा, हरिद्वार से पौडी गई थी बारात

Barat bus fall down in deep gorge in paudi garwhal

हरिद्वार- लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही बारात के बीरोंखाल सिमड़ी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से गांव में कोहराम मचा है।

बारात में गए लोगों के परिवार अनहोनी की आंशका से ख़ौफ़ज़दा हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना कीजानकरी मिलते ही आपदा कंट्रोल रूम पहुँच गए.

बरात की बस को लेकर सीएम हर पल की जानकारी लेते नजर आये.

Barat bus fall down in deep gorge in paudi garwhalजानकारी केअनुसार घटना के बाद से परिवारजन बारात में गए लोगों से फोन पर सम्पर्क कर रहे हैं।

लेकिन हादसे में हताहत हुए लोगों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

हरिद्वार में हर कोई परेशान है और बारातियों की सकुशल होने की कामना कर रहा था.

ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल के मुताबिक लालढांग स्थित शिव मंदिर के निकट रहने वाले संदीप पुत्र स्व नंद राम की बारात मंगवार दोपहर एक बजे पौड़ी जिले के कांडा गांव के लिए घर से निकली थी।

श्यामपुर पुलिस गांव में पहुंची है। बारात में गए लोगों की जानकारी जुटा रही है।

कई ग्रामीण घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। महिलाओं और बच्चों में चीख पुकार मची है।

ग्रामीणों ने बताया कि बारात की बुधवार को वापसी होने थी। लेकिन बारात दुल्हन के घर पहुंचने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

About The Author