January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Kedarnath temple door open for pilgrimage

आम श्रद्धालु के लिए खुलें बाबा केदार के कपाट, घर बैठे आप भी करे दर्शन

रुद्रप्रयाग। शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

खास खबर चारधाम यात्रा पर स्वास्थय विभाग का अलर्ट, हिट वेव बनेगी समस्या!

कपाट खुलने के मौके पर मौजूद रहेंगे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती केदारधाम में मुख्य रूप में उपस्थित रहें।

baba-kedarnath-door-open-for-pilgrimage-with-ritual rits बाबा केदार के कपाट ठीक 7 बजे वृष लग्न में खोल दिए जिसके बाद गर्भ गृह का द्वार खोल दिया गया।

देखे पहला वीडियो कपाट खुलने के बाद बाबा के पहले दर्शन

 

गर्भ गृह में रावल भीमाशंकर लिंग एवं मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा पूजा अर्चना के साथ ही आम श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे।

पहले दिन सुबह से सांय 5 बजे तक निरंतर दर्शन रहेंगे जारी,

11 मई शनिवार को केदारनाथ में रक्षक देवता के रूप में भगवान भैरवनाथ के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार की आरती और भोग व्यवस्था होगी शुरू,

About The Author