January 24, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

बागियों पर कांग्रेस ने चलाया चाबुक, पार्टी से किया बाहर

देहरादून-चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों की बागियों पर की जाने वाले कार्यवाही लगातार जारी है।

शनिवार को कांग्रेस ने एक विधायक सहित 6 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इन बागियों को पार्टी ने 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि किरन डालाकोटी, एस.पी. सिंह इंजीनियर, बालकिशन, भैरवनाथ टम्टा एवं पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिये हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाय।

About The Author