Dehradun- बुधबार को उत्तराखंड पुलिस में कई जिलों के सीओ अधिकारीयों को इधर से उधर किया गया है.
4 सीओ अधिकारीयों के कार्यक्षेत्र बदले गए है जबकि दो निरीक्षकों को प्रमोशन कर उनको सीओ बनाया गया है.
खास खबर – स्कूलों में अब हो गया भारत स्काउट एंड गाइड कम्पलसरी, सरकारी हो या प्रावेट
हरिद्वार में पल्ल्वी त्यागी को देहरादून से भेजा गया है.नरेंद्र पंत को को देहरादून एसटीएफ से सीओ बनाया गया है.
दीपक सिंह को देहरादून से पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया है. जबकि उधमसिंघ नगर से आशीष भारद्वाज को देहरादून बुलाया गया है.
इसके आलावा संजय गब्र्याल को प्रमोशन कर सीओ चम्पावत बनाया गया है वे नैनीताल में पुलिस निरीक्षक के तौर पर तैनात थे.
इसके आलावा एसटीएफ में निरीक्षक के पद पर तैनात भास्कर लाल शाह को देहरादून सीओ बनाया गया है.
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
Juna Akhada- पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्षेश्वर महादेव मंदिर