Ward 13 played key role in bjp’s victory in Shivalik Nagar Palika
हरिद्वार । शिवालिक नगर पालिका पर भाजपा के राजीव शर्मा ने अपनी हार को जीत में बदलते हुए शिवालिक नगर पालिका पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
खास खबर – शिवालिक नगर में नही चला नेगी दा का जादू, हताश राणा ने कहा डाली बड़ी बात
यहाँ राजीव ने काँग्रेस के महेश प्रताप को 1958 वोटों से मात दी।
शिवालिक नगर पालिका में राजीव शर्मा को जीत के लिए वार्ड 13 की बलि देनी पड़ी जिसने राजीव की हार को जीत में बदल दिया।
दरअसल चार राउंड की गिनती में भाजपा तीन राउंड तक पिछड़ रही थी।
लेकिन चौथे राउंड में जब वार्ड13 की गिनती शुरू हुई तो राजीव के वोटों की गिनती बढ़ती गई और उसी वार्ड से भाजपा के IMC वाले राहुल हार की ओर जाते दिखे।
राजीव की वार्ड13 में दी गई गुगली पर राहुल और उनके समर्थक खासे गुस्से में दिखे।
चौथा राउंड समाप्त होते होते राजीवके सर ताज बंध चुका था जबकि भाजपा के राहुल हार चुके थे।
वार्ड 13 का खेला
वार्ड 13 में निर्दलीय व भाजपा के बागी प्रत्याशी दीपक नौटियाल को 2708 वोट मिला जबकि भाजपा के राहुल को 2123 वोट मिला।
इससे अलग भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा को चार हजार से भी अधिक वोट पड़ा जिसने उन्हें जीत का ताज बांधने में अहम भूमिका निभाई।
राहुल की नाराजगी पर भाजपा चुप
वार्ड 13 के परिणाम आने के बाद राहुल और उनके समर्थक भाजपा जिलाध्यक्ष से अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे थे।
अपने साथ हुए इस खेला में राहुल और उनके समर्थक का कहना था कि इस वार्ड में राजीव शर्मा ने उनके लिए वोट न मांग कर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक नौटियाल के लिए काम कर उनके साथ खेला किया।
बहरहाल राजनीति में न कभी दोस्त और न कभी दुश्मन होने का फार्मूला यहाँ भी देखने को मिला जिसका परिणाम यह रहा है भाजपा के राजजीव शर्मा हारी हुई बाजी जीत लगातार दूसरी बार शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष बने।
More Stories
देखिए वीडियो में विधायक उमेश कुमार के तेवर
Roorkee Nagar Nigam – भाजपा ने जीत के साथ रचा इतिहास
दूसरी बार हार से हताश महेश प्रताप का बड़ा ऐलान