May 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Government's new statement on changing the name of the stadium

स्टेडियम नाम बदलने पर सरकार का नया बयान – “केवल परिसर का नाम बदला”

Uttrakhand Government’s new statement on changing the name of the stadium

 

देहरादून। स्टेडियम के नाम बदलने को लेकर चल रहे विरोध के बीच सरकार की ओर से नया बयान सामने आया है।

सरकार ने जारी विज्ञप्ति में इस तरह की बात से साफ इंकार कर दिया।

दरअसल हरिद्वार में वंदना कटारिया स्टेडियम के नाम बदलने को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है।

शुक्रवार को विपक्ष के विरोध में भीम आर्मी ने अपनी आवाज बुलंद की और सड़को पर उतरने की धमकी दे डाली।

यह भी पढ़ें – महंत रोहित गिरी के खिलाफ हो गई अब उनकी पत्नी, मुकदमा करवा दिया दर्ज

जिसके बाद शाम होते होते देहरादून से खेल विभाग की ओर से जारी रिलीज में नाम बदलने की बात को सिरे से नकार दिया।

Uttrakhand Government's new statement on changing the name of the stadiumखेल विभाग द्वारा किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है।

केवल सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया है. जिसमें स्थापित विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं के जो नाम पूर्व से प्रचलित है वे यथावत् रहेगे।

विभाग के अन्तर्गत जनपद देहरादून के रायपुर खेल परिसर, जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद खेल परिसर, जनपद ऊधमसिंह के रूद्रपुर खेल परिसर एवं जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित गोलापार खेल परिसर में निर्मित की गयी अवस्थापना सुविधाओं की पहचान तथा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के दृष्टिगत प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं आगुन्तकों को आयोजन स्थलों की पहचान को ध्यान में रखते हुये रायपुर खेल परिसर देहरादून का नाम रजत जयंती खेल परिसर, गौलापार खेल परिसर हल्द्वानी का मानसखंड खेल परिसर, रूद्रपुर खेल परिसर ऊधमसिंह नगर का शिवालिक खेल परिसर तथा रोशनाबाद खेल परिसर हरिद्वार का नाम योग स्थली खेल परिसर किया गया है

अपर निदेशक खेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया है कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि उक्त परिसरों में स्थापित स्टेडियमों के पूर्व में किये गये नामकरण को समाप्त करते हुये नये नामकरण किये गये हैं।

उन्होंने ऐसी सूचनाओं को भ्रामक एवं तथ्यों से परे बताते हुए स्पष्ट किया है कि पूर्व में नामांकित किये गये किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है।

खेल विभाग द्वारा मात्र सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया है. जिसमें स्थापित विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं के जो नाम पूर्व से प्रचलित है. वे यथावत् रहेगे और भविष्य में बनने वाली खेल अवस्थापनायें इसी परिसर में समाहित रहेगी।

About The Author