October 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Election 2027 Avatar Singh Bhadana announced for election

Uttrakhand Election 2027- हरियाणा के पूर्व सांसद भड़ाना का हरिद्वार से चुनाव लड़ने का ऐलान

पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना ने हरिद्वार से किया बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

चुनावी जमीन तलासने की कोशिश में जुटे अवतार सिंह भड़ाना ने शुरू की अपनी कवायद

ताल ठोक कर बोले हर हाल में लड़ेंगे चुनाव, कहा जनता।का प्यार खींच लाता है।

हरिद्वार।पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने हरिद्वार की कसर सीट पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

आप भी सुने क्या बोले अवतार सिंह भड़ाना अपने चुनावी ऐलान में 

अवतार सिंह भड़ाना का चुनावी ऐलान 

उन्होंने मंगलवार को न केवल यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया बल्कि उन्होंने जनता के प्यार के बल।पर जितने का भी दावा किया।

Uttrakhand Election 2027 Avatar Singh Bhadana announced for election मंगलवार को अवतार सिंह भडाना ने कई गांव का दौरा किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर चुनावी जमीन तलाशने की कोशिश की।

भडाना ने पत्रकारों से बात कर अपने इरादे साफ कर दिए और चुनाव लड़ने की बात कही।

उन्होंने बताया कि वह लक्सर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं अगर उन्हें यहां की जनता का प्यार मिलता है तो वह लक्सर से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि शासन प्रसाशन द्वारा हरिद्वार में अब लोगों के साथ जो बर्ताव हो रहा है वह असहनीय है अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है।

अब समय आ गया है कि इसके लिए लड़ाई लड़ी जाए यह लड़ाई अगर मैं नहीं लडूंगा तो कोई और लड़ेगा।

लेकिन लड़ाई लड़ना अब जरूरी हो गया है यहां जनता ने अब मन बना लिया है कि भड़ाना तुम हरिद्वार आओ और लड़ाई लडो ।

आज पूरे देश मे जो हालात है जैसे लोग हो रहे है में उनसे अलग हूं में लोगो के हर दुख दर्द में खड़ा होता हूं में हर समय लोगो के साथ खड़ा रहता हूँ ।

About The Author