Trivendra Singh Rawat ने पत्र लिखकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से जवाब मांगा है।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर सवाल उठाया था।
जिसके बाद संसद में विभागीय मंत्री ने इसके जमीन का चयन के बाद इस हेलीपोर्ट के निर्माण की बात कही थी।
जिसके बाद Ttivendra Singh Rawat ने सीएम धामी को पत्र लिखकर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में एनएच 74 घोटाले का हो रहा जिक्र, सियासी गलियारों में हलचल
देहरादून। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है।
उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि हरिद्वार में हैलीपोर्ट के निर्माण के संबंध में अद्यतन स्थिति के संबंध में उन्हें अवगत

कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 27 मार्च, 2025 को संसद में नियम 377 के तहत हरिद्वार में हेलीपोर्ट के निर्माण के संबंध में सवाल उठाया था।
इसके लिखित जवाब में केंद्रीय नागर विमानन व सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी थी कि राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त स्थान के चयनीकरण और भूमि आवंटन के बाद हेलीपोर्ट का विकास उड़ान योजना के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद Ttivendra Singh Rawat को लिखे अपने पत्र में सूचित किया था कि आरसीएस उड़ान योजना के तहत बोली के दूसरे दौर के दौरान हरिद्वार हैलीपैड को आरसीएस उड़ानों के परिचालन के लिए विकसित करने हेतु चिह्नित किया गया था।
उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में हैलीपैड के विकास के लिए उपयुक्त स्थल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त स्थान के चयनीकरण और भूमि आवंटन के पश्चात हेलीपोर्ट का विकास उड़ान योजना के प्रावधानों के अनुसार किया जा सकता है।


More Stories
Haridwar Bjp ने गंगा घाट से भी स्वच्छता का संदेश
Uttrakhand Congress दिल्ली में “वोट चोर-गद्दी छोड़” रैली को लेकर कसी कमर
Cm Dhami उत्तराखंड में 405 रुपए होगा गन्ने का समर्थन मूल्य