September 30, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Trivendra Singh Rawat and his followers celebrated CBI probe annoucment

Trivendra Singh Rawat धामी के फैसले पर हरिद्वार सांसद के घर पर जश्न

Trivendra Singh Rawat मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के बीच जाकर CBI जांच की संस्तुति की घोषणा की तो युवाओं का उत्साह सातवें आसमान पर था।

युवाओं को लगा उन्होंने मानो बड़ा मैदान मार लिया हो, था भी ऐसा ही 8 दिन के अपने इस संघर्ष में

बेराजगार युवाओं ने राज्य सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया था।

आप सुने क्या …….

बोले त्रिवेंद्र रावत 

 

सीएम धामी की घोषणा से युवा वर्ग ही नहीं बल्कि राजनीतिक हलकों में भी जश्न मनाया जाने लगा था।

 

Trivendra Singh Rawat and his followers celebrated CBI probe annoucment
हरिद्वार सांसद Trivendra Singh Rawat

आप सोच रहे होने की विपक्ष इसे अपनी बड़ी जीत मान कर ऐसा कर सकती है।

लेकिन यहां आप गलत है जश्न पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा हरिद्वार लोकसभा सांसद Trivendra Singh Rawat के घर जमकर आतिशबाजी हुई।

मानो उनकी बड़ी जीत हुई हुई हो। त्रिवेंद्र रावत के घर ही आतिशबाजी और समर्थकों के नारेबाजी यही बयां कर रहे थे।

क्या बोले त्रिवेंद्र?

Trivendra Singh Rawat ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय बहुत अच्छा कदम है।

उन्होंने साथ ही कहा कि अगर यह फैसला समय रहते कर लेती ओर पहले यह कदम उठा लिया जाता तो यह स्थिति नहीं बनती।

About The Author