Trivendra Singh Rawat मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के बीच जाकर CBI जांच की संस्तुति की घोषणा की तो युवाओं का उत्साह सातवें आसमान पर था।
युवाओं को लगा उन्होंने मानो बड़ा मैदान मार लिया हो, था भी ऐसा ही 8 दिन के अपने इस संघर्ष में
बेराजगार युवाओं ने राज्य सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया था।
आप सुने क्या …….
सीएम धामी की घोषणा से युवा वर्ग ही नहीं बल्कि राजनीतिक हलकों में भी जश्न मनाया जाने लगा था।

आप सोच रहे होने की विपक्ष इसे अपनी बड़ी जीत मान कर ऐसा कर सकती है।
लेकिन यहां आप गलत है जश्न पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा हरिद्वार लोकसभा सांसद Trivendra Singh Rawat के घर जमकर आतिशबाजी हुई।
मानो उनकी बड़ी जीत हुई हुई हो। त्रिवेंद्र रावत के घर ही आतिशबाजी और समर्थकों के नारेबाजी यही बयां कर रहे थे।
क्या बोले त्रिवेंद्र?
Trivendra Singh Rawat ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय बहुत अच्छा कदम है।
उन्होंने साथ ही कहा कि अगर यह फैसला समय रहते कर लेती ओर पहले यह कदम उठा लिया जाता तो यह स्थिति नहीं बनती।
More Stories
सीएम धामी का निर्णय साहसिक ही नहीं ऐतिहासिक – सुनील
CM Dhami – युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा
Viral Audio – कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत की महिला के साथ बातचीत हो रही वायरल