Trivendra Singh Rawat हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास के लिए बनेगी रोड
चारधाम यात्रा में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
हरिद्वार और ऋषिकेश को बाईपास करने के लिए बनेगी 25 किमी लंबी सड़क
सांसद Trivendra Singh Rawat की पहल पर केंद्रीय मंत्री ने सर्वे कार्य शीघ्र शुरू कराने का दिया आश्वासन
यह भी पढ़े सीएम धामी को पत्र लिखकर त्रिवेंद्र ने फिर मचाई खलबली
हरिद्वार लोकसभा से सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा में एक महत्वपूर्ण विषय उठाते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश में होने वाले भीषण जाम से श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को प्रतिवर्ष भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश शहर को बाईपास करने वाले वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की माँग रखी।
इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा।
प्रस्तावित बाईपास मार्ग लगभग 25 किलोमीटर लंबा होगा, जो हरिद्वार और ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र से बाहर निकलते हुए चारधाम यात्रियों को सुगम और बाधारहित यात्रा का मार्ग प्रदान करेगा।
रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा आस्था, संस्कृति और पर्यटन का प्रतीक है।
लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और उत्तराखंड के पर्यटन ढांचे को मजबूत करने के लिए यह बाईपास मार्ग अत्यंत आवश्यक है।
इससे न केवल तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि हरिद्वार व ऋषिकेश शहर के भीतर यातायात दबाव भी कम होगा।
इस परियोजना के अमल से न केवल चारधाम यात्रा को गति मिलेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और स्थानीय लोगों के जीवन की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं