Chardham Yatra – Pro एक्टिव मोड में ओमप्रकाश जमदग्नि, सीएम धामी की उम्मीदों पर खरा उतरते राज्य मंत्री
जिले में चारधाम की व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय व्यवस्थाओं को खंगाल रहे है ओ पी
Haridwar । तीर्थ यात्रियों को chardham Yatra पर किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए धामी सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है।
हरिद्वार में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने मोर्चा संभाला हुआ है जो लगातार चारधाम की व्यवस्थाओं को परखने में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में चारधाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर सीएम धामी के चहेते दायित्व धारी
मंगलवार को दायित्वधारी उत्तराखंड सरकार में पारिस्थितिकी पर्यटन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री स्तर के दायित्वधारी ओमप्रकाश जमदग्नि तथा ने नारसन बोर्डर पर परिवहन विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी एल्विन रॉक्सी को निर्देशित किया गया कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए आवश्यक ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया को सहज, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया जाए ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रीन कार्ड के लिए लगने वाला समय न्यूनतम हो एवं डिजिटल माध्यम से इसका अधिकतम उपयोग हो।
इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार आदि की पर्याप्त एवं व्यवस्थित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
राज्य मंत्री जमदग्नि ने अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यह समय अत्यंत संवेदनशील है और प्रदेश की छवि को सकारात्मक बनाए रखने के लिए सीमाओं पर कार्यरत विभागों की जिम्मेदारी अत्यधिक बढ़ जाती है।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने भी इस अवसर पर कहा कि यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है और पार्टी व सरकार दोनों ही स्तर पर आमजन की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर अधिकारियों से यह भी कहा गया कि chardham Yatra में किसी प्रकार की अनियमितता, देरी या भ्रष्टाचार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण लोहान,संदीप खटाना, अधिवक्ता राहुल चौहान,संदीप शर्मा, चन्दकिरण सिंह,शिवम त्यागी, जितेंद्र मालिक, आलोक शर्मा कुलदीप चौधरी,शोभित गुप्ता, नीटू चौधरी, मनोज त्यागी, नरेंद्र चंदेल, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार में दूसरों के लिए मिसाल पेश कर रहा “जैन शिकंजी रेस्टोरेंट”
Chandi devi Mandir – आजीवन ट्रस्टी गीतांजलि ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व