मंसा देवी और चंडी देवी को लेकर राज्य मंत्री ओमप्रकाश अधिकारियों से खासे नाराज दिखाई दिए
अधिकारियों को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम, कहा होना चाहिए सुधार
मंसा देवी और चंडी देवी अवैध दुकानों को लेकर राज्य मंत्री ओमप्रकाश ने जताई नाराजगी।
उपाध्यक्ष इको पर्यटन राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि
एक माह के अदंर साफ सफाई की व्यवस्था चौक चौबंद हो- उपाध्यक्ष इको पर्यटन राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि
हरिद्वार। Mansa Devi मंदिर और चंडी देवी मंदिर को लेकर राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने वन विभाग को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है।
यह भी पढ़े- क्या शांत हो गया है चंडी देवी मंदिर में महंत को लेकर उठा विवाद?
दोनों ही सिद्ध पीठ में व्याप्त गंदगी और अवैध दुकानों को लेकर दर्जा धारी मंत्री विभाग पर आगबबूला नजर आए।

सोमवार को रोशनाबाद में आपदा प्रबंधन सभा कक्ष में हरिद्वार क्षेत्र के रेंजर एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक में बैठक में जमदग्नि ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए उन्हें निर्देश दिए।
उन्होंने वनाधिकारी को मंसा देवी एवं चंडी देवी में रोड आदि की व्यवस्था, तथा वहॉ स्थापित अवैध दुकानों को जल्द से जल्द हटवाएं जाने तथा आने वाले ऋद्धालुओं के सुविधा का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा।

हरिद्वार करीडोर पर ईको टुरिज्म बनाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार आने जाने वाले ऋद्धालुओं का ध्यान आकृषित करने के लिए जीव जंतु उद्यान बनाये जाय।
जिससे टूरिस्ट को दो चार दिन रूकने को प्रेरित करें जिससे स्थानीय लोगों की आय को बढ़ावा मिलेगा।
वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि चीला, राजाजी नेशनल पार्क पर्यटको के आकृषण का केन्द्र बनते है तथा वन विभाग द्वारा गतिमान योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दी वनाधिकारी ने झिलमिल झील और जनपद को इको टूरिज्म जोन में विकसित किए जाने की योजनाओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर अजय सिंह निदेशक राजा जी पार्क, संदीप खटाना, मास्टर धर्मेद्र सिंह चौहान, अरुण चौहान, चंद किरण, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रंजन चतुर्वेदी, मन्नू रावत, प्रीति गुप्ता, राखी सजवान, सतीश शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित जनपद के रंेजर्स उपस्थित रहे।


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की नसीहत पर रूपेंद्र प्रकाश का पलटवार
Dayanand Saraswati – आर्य समाजियों ने कुछ इस तरह दिया महर्षि के सिद्धांतों का संदेश
Uttrakhand Bjp तो बड़े नेता के इशारे पर सुरेश-उर्मिला बवाल को दी जा रही हवा