December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Objection resolved from congress suported candidate of jila panchayat haridwar

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ आपत्ति निरस्त, अब चुनाव में दिखाएंगे दम

 

हरिद्वार। जिला पंचायत चुनाव में हजारा ग्रांट वार्ड 2 से नामांकन करने वाली कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ डाली गई आपत्ति निरस्त हो गई।

शनिवार को ग्राम हजारा ग्रांट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शहजादी के खिलाफ कुछ लोगों ने प्रशासन को गुमराह कर नामांकन का आरोप लगाकर आपत्ति दाखिल की थी।

जिसमे कहा गया था कि प्रत्याशी शहजादी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनो प्रदेशों की मतदाता है।

जो कि नियम विरुद्ध है और पर्चा निरस्त होना चाहिए।

शिकायतकर्ता की मांग पर रविवार को सुनवाई हुई और आरओ द्वारा दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पर्चे को सही

ठहराते हुए शिकायतकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया।

प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कॉन्ग्रेस प्रत्याशी शहजादी के देवर उस्मान अली ने कहा

कि पूर्व मे उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट में नाम था लेकिन कुछ समय बाद वोटर लिस्ट से नाम हट गया था

लेकिन कुछ लोग षड्यंत्र के तहत बेवजह इस बात को मुद्दा बनाकर चुनाव में विघ्न डालने का काम कर रहे हैं

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों को सुनवाई के दौरान निराधार बताया गया

उस्मान अली रावत ने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं काफी समय से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता आ रहा हूं

आरो ने पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए सुनवाई करते हुए डाली गई आपत्ति को निरस्त किया है

उन्होंने कहा की हजारा ग्रांट के लोग जानते हैं कि हम कब से निवास कर रहे हैं

लेकिन बेवजह षड्यंत्र के तहत इस काम को अंजाम देने वाले लोगों को सबक मिला सच्चाई की जीत हुई

प्रेस वार्ता के दौरान उस्मान अली, महरूफ सलमानी, इनाम रावत, सरफराज, बुंदू प्रधान, मुस्तकीम रावत, एड इरफान, मंसूर प्रधान, मोमिन, गुलाम नबी,

राशिद प्रधान, अब्बास रावत आदि ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं। उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

जो सच के साथ होता है उसकी सदैव जीत होती है। हजारा ग्रांट सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी।

विधायक रवि बहादुर द्वारा पांच महीनों में क्षेत्र में बहुत विकास कार्य करवाए गए।

जनता कांग्रेस के साथ है और विधानसभा की सभी सीट जीतकर विधायक के हाथों को मजबूत करेंगे।

About The Author