Haridwar । निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है और काँग्रेस ने मेडिकल हॉस्पिटल के बाद शहर की लीज की भूमि के लिए खतरा होने की बात कह डाली।
यह भी पढ़े – वार्ड 19 के बाद इस वार्ड में भी फंस गए मदन कौशिक का खास प्रत्याशी
पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने भाजपा की नजर लीज की जमीन पर होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि अगर निगम में भाजपा का बोर्ड बना तो शहर की सारी लीज वाली जमीने भाजपा ppp मोड़ पर बेचने का काम कर सकती है।
सुने क्या कहते है काँग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल
More Stories
IAS Mayur Dixit – एक्शन मोड में डीएम साहब, 15 दिन में काटो अवैध कनेक्शन
Trivendra Singh Rawat हरिद्वार ऋषिकेश के बनेगा 25 किलोमीटर लंबा बाईपास
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!