Haridwar । निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है और काँग्रेस ने मेडिकल हॉस्पिटल के बाद शहर की लीज की भूमि के लिए खतरा होने की बात कह डाली।
यह भी पढ़े – वार्ड 19 के बाद इस वार्ड में भी फंस गए मदन कौशिक का खास प्रत्याशी
पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने भाजपा की नजर लीज की जमीन पर होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि अगर निगम में भाजपा का बोर्ड बना तो शहर की सारी लीज वाली जमीने भाजपा ppp मोड़ पर बेचने का काम कर सकती है।
सुने क्या कहते है काँग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल
More Stories
जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान पर कमल खड़का सम्मानित
सुप्रीम कोर्ट में मातृ सदन के सामने धड़ाम हुए हरिद्वार के स्टोन क्रेशर
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा