Muslim University का बयान देने वाले अकील अहमद ने किया बड़ा ऐलान
उत्तराखंड में बनायेगे अलग पार्टी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी अकील ने मुसलमानों से अपील की है कि काँग्रेस मुस्लिम विरोधी है।
इसलिए अब मुसलमानों को काँग्रेस का साथ नही देना चाहिए।
मंगलवार को काँग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष Akeel Ahmad मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनपर ओर उनके बयान मुलिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात को हार की वजह बताया।
जबकि पर्यवेक्षक अविनाश पांडेय की रिपोर्ट में यह साफ है कि उत्तराखंड में हार की वजह आपसी गुटबाजी है।
अकील ने सोनिया गांधी से अपील की है गुटबाजी करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर करे।
अकील अहमद ने कहा कि वे उत्तराखंड में अलग पार्टी बनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि वे muslim university जरूर बनायेनंगे और हरिद्वार में दलितों के लिए एक मंदिर भी बनाने जा रहे है।
आपको बता दे कि अकील अहमद वही नेता है जिन्होंने Vidhan Sabha Election के समय मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात मीडिया में कही थी जिसके बाद उत्तराखंड में congress की हार की वजह यही बयान माना जा रहा था।
More Stories
Sunil Saini – मंत्री जी ने देहरादून के बाद टिहरी में विभाग की जांची कार्यशैली
Uttrakhand Election 2027- हरियाणा के पूर्व सांसद भड़ाना का हरिद्वार से चुनाव लड़ने का ऐलान
Congres ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर दिखाया अपना दम