पहाड़ियों पर की गई टिपण्णी पर सदन में पांचवे दिन भी बवाल देखने को मिला।
बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने इस मुद्दे को लेकर सदन में अपनी बात रखी और विधान सभा अध्यक्ष के बार बार रोकने पर भी वे नहीं रुके और विरोध स्वरूप उन्होंने सदन में पर्चे फाड़ते हुए वहां से वॉकआउट कर दिया।
देखें वीडियो में लखपत बुटोला का विरोध
मजे की बात यह रही बुटोला के इस बायकॉट को कांग्रेस के दूसरे विधायकों का साथ नहीं मिल पाया। दूसरे विधायक चुपचाप उन्हें देखते रहे।


More Stories
Makar Sankranti – उत्तरैणी कौथिग में पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके लोग
Ankita Bhandari murder case सीएम धामी ने की सीबीआई जांच की संस्तुति
Akums ने निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी, मदद के लिए बढ़ाए हाथ