पहाड़ियों पर की गई टिपण्णी पर सदन में पांचवे दिन भी बवाल देखने को मिला।
बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने इस मुद्दे को लेकर सदन में अपनी बात रखी और विधान सभा अध्यक्ष के बार बार रोकने पर भी वे नहीं रुके और विरोध स्वरूप उन्होंने सदन में पर्चे फाड़ते हुए वहां से वॉकआउट कर दिया।
देखें वीडियो में लखपत बुटोला का विरोध
मजे की बात यह रही बुटोला के इस बायकॉट को कांग्रेस के दूसरे विधायकों का साथ नहीं मिल पाया। दूसरे विधायक चुपचाप उन्हें देखते रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बांटे दायित्व, हरिद्वार के हिस्से आया एक पद
मिलावटखोर को लेकर सख्त सीएम धामी, जांच समिति गठित,3 दिन में देगी रिपोर्ट
Haridwar MP-त्रिवेंद्र रावत बोले हरिद्वार में बने हाईटेक हेलीपोर्ट