पहाड़ियों पर की गई टिपण्णी पर सदन में पांचवे दिन भी बवाल देखने को मिला।
बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने इस मुद्दे को लेकर सदन में अपनी बात रखी और विधान सभा अध्यक्ष के बार बार रोकने पर भी वे नहीं रुके और विरोध स्वरूप उन्होंने सदन में पर्चे फाड़ते हुए वहां से वॉकआउट कर दिया।
देखें वीडियो में लखपत बुटोला का विरोध
मजे की बात यह रही बुटोला के इस बायकॉट को कांग्रेस के दूसरे विधायकों का साथ नहीं मिल पाया। दूसरे विधायक चुपचाप उन्हें देखते रहे।


More Stories
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां
Haridwar Kumbh 2027 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की नसीहत पर रूपेंद्र प्रकाश का पलटवार
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा