पहाड़ियों पर की गई टिपण्णी पर सदन में पांचवे दिन भी बवाल देखने को मिला।
बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने इस मुद्दे को लेकर सदन में अपनी बात रखी और विधान सभा अध्यक्ष के बार बार रोकने पर भी वे नहीं रुके और विरोध स्वरूप उन्होंने सदन में पर्चे फाड़ते हुए वहां से वॉकआउट कर दिया।
देखें वीडियो में लखपत बुटोला का विरोध
मजे की बात यह रही बुटोला के इस बायकॉट को कांग्रेस के दूसरे विधायकों का साथ नहीं मिल पाया। दूसरे विधायक चुपचाप उन्हें देखते रहे।
More Stories
Operation Sindoor- चारधाम यात्रा में केदारनाथ की हेली सेवा रोकी गई
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत