November 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

international yoga Day kendarnath to haridwar everyone did yoga

International Yoga Day – केदारनाथ से लेकर हरिद्वार तक दिखा योग की अविरल धारा

‌अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में केदारनाथ से लेकर हरिद्वार तक योग की प्रवाह धारा देखने को मिली.

ऋषिकेश में सीएम धामी ने हजारो साधको के साथ खुले आसमान के निचे योग किया.

हरिद्वार हर की पौड़ी पर तीर्थ पुरोहितों के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने योग किया.

• उत्तराखंड चारधाम में तीर्थयात्रियों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने श्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में योग दिवस मनाया ।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति एवं पतंजलि योगपीठ, जिला प्रशासन द्वारा योग महोत्सव का आयोजन।

श्री केदारनाथ धाम में मंदिर प्रांगण में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार वालियान एवं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने योग दिवस की शुरुआत की।

मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह ने मंदिर सिंह द्वार के निकट योगाभ्यास में शामिल हुए।

international yoga Day kendarnath to haridwar everyone did yoga Patanjali Yog विद्यालय के छात्रों, मंदिर समितिकर्मियों, गढ़वाल स्काउट के जवानों, एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवानों ने योगाभ्यास किया।

श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

इस अवसर पर मंदिर परिसरों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। गंगोत्री यमुनोत्री धाम से भी योग दिवस मनाया गया है।

योग दिवस पर श्री केदारनाथ धाम में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार वालियान

श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दीप प्रज्वलन कर योग दिवस की शुरूआत की।

दोनों धामों में मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पतंजलि योग पीठ, तीर्थ पुरोहितों, हकहकूक धारियों, स्थानीय लोगों, तीर्थयात्रियों, छात्रों ने योगाभ्यास किया।

श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के अधीनस्थ मंदिरों में योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन हुआ।

श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति कर्मियों, छात्रों, सेना एवं पुलिस के जवानों, तीर्थयात्रियों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया

About The Author