Historic moment for Bjp to win Roorkee Nagar Nigam seat
रुड़की। हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका के बाद रुड़की नगर निगम पर भी अपना परचम लहरा दिया है।
भाजपा ने यहाँ लंबे समय से चले आ रहे निर्दलीय प्रत्याशी के मिथक को तोड़ते हुए इतिहास रचा है।
यह भी पढ़े-वार्ड 13 की बलि से बची राजीव शर्मा की सीट
रुड़की नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी की 2851 वोट से प्रचंड जीत हुई है।
जहां जीत से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। वही दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा रही।
नगर निगम के चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस के द्वारा दावे किए गए थे कहीं नजर नहीं आए और कांग्रेस तीसरा नंबर पर शुरू से ही खिसकती हुई नजर आई।
भारतीय जनता पार्टी की जीत से भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सरिशा राणा व कांग्रेस के प्रत्याशी पूजा गुप्ता खेमे में मायूसी हाथ लगी है।
भाजपा- 35008 जीत
निर्दलीय प्रत्याशी- 32157
कांग्रेस- 18417
More Stories
Diwakar Bhatt- उत्तराखंड में नए आंदोलन का बन रहा प्लान
Trivendra Singh Rawat हरिद्वार ऋषिकेश के बनेगा 25 किलोमीटर लंबा बाईपास
Trivendra Singh Rawat ने सीएम धामी को पत्र लिखकर मांग जवाब