विधान सभा स्तरके पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद, हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई को लेकर हल्ला बोला। अनुपमा रावत ने विधानसभा के सीढ़ियों पर भाजपा का आमजन को ईनाम लिखा बैनर लहराते हुए सरकार पर हमला बोला। अनुपमा रावत ने लगतार बढ़ रही महंगाई को लेकर विधानसभा की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गई। अनुपमा रावत ने कानून व्यबस्था पर सरकार को घेरने का काम भी किया। उ होने कहा कि चुनाव जीतने के बाद महंगाई का तोहफा आमजन को दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा जिसमे राज्यसरकार शह दे रही है।


More Stories
Cm Dhami उत्तराखंड में 405 रुपए होगा गन्ने का समर्थन मूल्य
अलविदा फील्ड मार्शल – राजकीय सम्मान और जनसैलाब के बीच अंतिम विदाई
Diwakar Bhatt – राज्य आंदोलन में हार न मानने वाला बीमारी से हारा