हरिद्वार – भाजपा के पोस्टरों से गायब पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह की शपथ ग्रहण समारोह सेपहले पार्टी के भीतर की गुटबाजी सड़क पर दिखाई देने लगी है.
जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगाए गए बैनर में tतमाम बड़े नेताओं के साथ रानीपुर से विधायक आदेश चौहान तो दिखाई दे रहे है लेकिन मदन कौशिक गायब है.
दरअसल स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक की राजनितिक पर्तिस्पर्धा का ही परिणाम हैकि शहर में भाजपा का बड़ा कार्यक्रम और शहर विधायक ही पोस्टरों से गायब है.
देवपुरा स्टेडियम पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी सहित राज्य के कई बड़े नेता होंगे शामिल
More Stories
Swami Yatishwranand- जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रक्रिया की उठी आवाज
Diwakar Bhatt- उत्तराखंड में नए आंदोलन का बन रहा प्लान
IAS Mayur Dixit – एक्शन मोड में डीएम साहब, 15 दिन में काटो अवैध कनेक्शन