May 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Election Commission changed 18 provision for voters

Election Commission – आयोग ने मतदाताओं के लिए किए गए 18 बदलाव

Election Commission – आयोग ने मतदाताओं के लिए उठाए 18 महत्वपूर्ण कदम

डुप्लिकेट वोटर आइडी कार्ड की समस्या का समाधान के लिए विशिष्ट इपिक नंबर के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।

एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 तक सीमित की गई है।

देहरादून। Election Commission India  ने देश में मतदान प्रकिर्या में सरल एवं सुगम बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए हाल में कई प्रावधानों में जरूरी बदलाव किए हैं।

उन्होंने बताया कि Election commission द्वारा मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 तक सीमित कर दी गई है।

ऊंची इमारतों/कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जा सकेंगे।

मतदाता सूची अपडेशन के लिए, मृत्यु पंजीकरण का डेटा सीधे RGI डेटाबेस से प्राप्त किया जाएगा और सत्यापन के बाद अपडेट किया जाएगा।

Election Commission changed 18 provision for voters मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर इनफार्मेशन स्लिप को अधिक मतदाता अनुकूल बनाया जाएगा। मतदाता की क्रम संख्या और भाग संख्या अब अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोग द्वारा नए एकीकृत डैशबोर्ड ECINET की शुरूआत की गई है।

जिसका उद्देश्य सभी हितधारकों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएँ प्रदान करना है इसके ज़रिए 40 से अधिक ऐप/वेबसाइटों को एक ऐप के माध्यम से संचालित किया है।

उन्होंने बताया कि आयोग ने डुप्लिकेट वोटर आइडी कार्ड की समस्या का समाधान किया है। जिसके तहत विशिष्ट इपिक नंबर के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।

About The Author