August 3, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Diwakar Bhatt UKD planned new strategy before 2027 assembly election

Diwakar Bhatt- उत्तराखंड में नए आंदोलन का बन रहा प्लान

Diwakar Bhatt 2027के विधान सभा चुनाव से पहले उत्तराखंड क्रांति दल राज्य में नए आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है।

आंदोलन के सहारे राज्य गठन में अहम भूमिका निभाने वाले फील्ड मार्शल Diwakar Bhatt ने इसकी घोषणा की।

यूकेडी इसको लेकर विस्तृत प्लान जल्द ही घोषित कर सकती है।

यह भी पढ़ें – मनसा देवी मंदिर की घटना के बाद चंडी देवी मंदिर होगा यह बदलाव

Haridwar। राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभानेवाली उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है।

Diwakar Bhatt UKD planned new strategy before 2027 assembly election पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य आंदोलन में फील्ड मार्शल की उपाधी पाने वाले दिवाकर भट्ट ने कहा की यूकेडी ने राज्य बनाने के लिए आंदोलन किया और कुर्बानी देने के बाद इस राज्य को हासिल किया था।

आप भी सुने क्या कहते है Diwakar Bhatt 

 

उन्होंने कहा कि अब राज्य बचाने को लेकर आंदोलन करना पड़ेगा। भट्ट ने कहा कि वे पहले राज्य के लोगों को जागरूक करेंगे और उसके बाद आंदोलन के तैयारी की जाएगी।

दिवाकर भट्ट ने कहा कि आंदोलन में भूख हड़ताल, हड़ताल या फिर किस तरह की रूपरेखा होगी वह पार्टी तय करेंगी।

दिवाकर भट्ट ने पार्टी के 2027 के एजेंडे की बात को टालते हुए बड़े आंदोलन करने की बात पर जोर दिया।

 

About The Author