October 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Congres agitated on Laldhang Chillarkhal motar marg in Laldhang

Congres ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर दिखाया अपना दम

लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग कोटद्वार को लेकर कांग्रेस ने भरी हुंकार,एक मंच पर दिखे दिग्गज

कांग्रेस को श्रेय न मिल जाय इस दर से भाजपा ने इस मार्ग के निर्माण में अटकाया रोड़ा – हरीश रावत

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, विधायक अनुपमा रावत सहित कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन में दिखाया अपना दम

आप भी सुने क्या बोली हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत 

Haridwar । लाल डांग कोटद्वार चिल्लर मोटर मार्ग को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतर आई है।

Congres agitated on Laldhang Chillarkhal motar marg in Laldhang
प्रदर्शन में मंच पर बैठे हरीश रावत,अनुपमा रावत और अन्य

मंगलवार को लालढाग़ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने धरना देकर इस मोटर मार्ग को जल्द बनने के लिए मांग की है।

आपको बता दें कि लालढंग को कोटद्वार से जोड़ने वाला यह एकमात्र रास्ता वन विभाग के एरिया में आने के चलते इसपर गतिरोध बना हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस रास्ते को भाजपा सरकार केवल इसलिए नहीं बना रही है ताकि इसका श्रेय हरीश रावत और कांग्रेस को न मिल जाए।

उन्होंने कहा कि जब वे सीएम थे तो उन्होंने इसलिए केंद्र सरकार की एक निर्माण एजेंसी को हायर कर 7 करोड़ रुपए जारी किए थे लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इसपर काम रोक दिया गया।

हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण के लिए वे कई बार सीएम को पत्र लिख चुके है।

लेकिन अब इस बार सीएम से मिलने के साथ साथ आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक इसका निर्माण नहीं शुरू हो जाता।

About The Author