July 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Cm Dhami set-up Sit inquiry for minors students scholarship scam

Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T

Cm Dhami अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में अनियमितताओं की जांच अब SIT करेगी।

मुख्यमंत्री ने इस घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश जारी किए है।

दरअसल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकृत संस्थाओं द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से छात्रवृत्ति राशि के गबन के गंभीर मामला सामने आने के बाद इस मामले विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

Cm Dhami set-up Sit inquiry for minors students scholarship scamप्रारंभिक जांच में कुछ संस्थाओं ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्राप्त की है, जिनमें कुछ मदरसे, संस्कृत विद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – 2027 election से पहले NH 74 घोटाले का जिन्न आ गया बाहर, किसे होगा फायदा?

केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 2021-22 एवं 2022-23 सत्र के आंकड़ों के अनुसार राज्य की कुल 92 संस्थाएं संदेह के घेरे में हैं।

इनमें से 17 संस्थाओं के विरुद्ध प्राथमिक जांच में छात्रवृत्ति गबन की पुष्टि हुई है।

इन संस्थाओं में कुछ मामलों में विद्यार्थियों की संख्या, पहचान पत्र (आधार कार्ड), व निवास संबंधी दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।

उधम सिंह नगर जनपद में सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल तथा रुद्रप्रयाग में वासुकेदार संस्कृत महाविद्यालय जैसे संस्थानों में अनियमितता पाई गई है।

इसके अतिरिक्त नैनीताल, हरिद्वार और अन्य जनपदों की संस्थाएं भी जांच के दायरे में हैं।

Cm Dhami ने एसआईटी गठन के साथ ही यह संदेश दे दिया कि SIT इस मामले में शामिल संस्थाओं के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी समीक्षा की जाएगी।

केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में सात बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें फर्जी मामलों की पहचान कर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज करना भी शामिल है।

Cm Dhami ने कहा कि प्रदेश में छात्रवृत्ति जैसे कल्याणकारी कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author