हरिद्वार। अपनी ही बेटी का शारीरिक शोषण करवाने के आरोप में जेल में बंद भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है।
इस ऑडियो में अनामिका अपने भाई गौतम से बात करती हुई सुनाई पड़ रही है।
ऑडियो में अनामिका अपने भाई को मिलने के लिए आने को कह रही है लेकिन ऑडियो में भाई उससे मिलने से बचने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
इस ऑडियो में भाई कुछ लोगों के आने की बात करते हुए उसका समान सचिन को दे देने की बात कर रहा है।
जिसपर अनामिका अपना एटीएम और फ़ोन भी देने की बात पर कैसे अपने ऊपर लगे आरोप के खिलाफ लड़ने को लेकर बात कह रही है।
आप भी सुने वायरल ऑडिओ
बिना पैसे कैसे वो इस लड़ाई को लड़ने की बात वो उस ऑडियो में कह रही है।
सवाल यह है कि क्या यह ऑडियो जेल से अनामिका के फ़ोन करने पर रेकॉर्ड हुआ है।
या यह उससे पहले का है, यह जांच का विषय है लेकिन यह ऑडियो वायरल होने के पीछे कई सवाल खड़े हो रहे है।
ब्रेकिंग पॉइंट इस ऑडिओ की सत्यता की किसी भी तरह से पुष्टि नही करता है।
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
भाजपा को मिल गया अपना नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव से पहले हुआ तय