December 26, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

BJP uttrakhand declared election management committee for Lok Sabha

लोस चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति घोषित

 

लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा ने की
चुनाव प्रबंधन समिति घोषित

नरेश बंसल को चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक का जिम्मा

देहरादून । भाजपा ने लोकसभा चुनाव के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 38 विभागों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

खास खबर मेघावी छात्रों की मां को “नेहरू”सम्मान देगी उत्तराखंड सरकार

जिसमे घोषणा पत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का दायित्व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को और चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बनाया गया है ।

BJP uttrakhand declared election management committee for Lok Sabha प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से बनी इस समिति में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के रूप में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और सह संयोजक आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट कार्य करेंगे।

इसके अतिरिक्त न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख के रूप में संजय गुप्ता और सह प्रमुख श्री जयवर्धन कांडपाल, प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख के रूप में राजेंद्र ढिल्लों और सह प्रमुख खीमा शर्मा, विज्ञापन अभियान विभाग में प्रमुख विपिन कैंथोला और सह प्रमुख श्री दिलीप कंडारी, श्री दीप कोश्यारी, घोषणा पत्र विभाग में प्रमुख त्रिवेंद्र सिंह रावत और सह प्रमुख बलवंत सिंह भौर्याल, दीप्ति रावत एवं राजसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, आरोप पत्र विभाग में प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान और सह प्रमुख नेहा जोशी जिम्मेदारी दिखेंगी।

, विशेष संपर्क विभाग प्रमुख मदन कौशिक सह प्रमुख विजय बहुगुणा, डॉक्टर आर के जैन, प्रदीप बिष्ट, चुनाव कार्यालय प्रमुख केदार जोशी, कॉल सेंटर प्रमुख विशाल गुप्ता, कार्यालय प्रबंधन हरीश डोरा, अतिथि विभाग सौरभ थोपलियाल,

प्रबंधन समिति में मीडिया विभाग में प्रमुख की जिम्मेदारी मनवीर चौहान संभालेंगे, जिनके साथ सह प्रमुख के रूप ने राजेंद्र नेगी, चंदन बिष्ट, मानिक निधि शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है ।

वही मीडिया संपर्क प्रमुख सुरेश जोशी एवं सह प्रमुख कुंवर जपेंद्र एवं सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान विभाग के प्रमुख नवीन ठाकुर एवं सह प्रमुख करुण दत्ता, गंधार अग्रवाल के साथ डिजिटल विभाग प्रमुख अजीत नेगी को बनाया गया है ।

इसी तरह साहित्य सामग्री निर्माण मीरा रतूड़ी एवं विनोद सुयाल, साहित्य छपवाना प्रमुख डॉक्टर देवेंद्र भसीन, प्रचार सामग्री कौस्तुभानंद जोशी, वाहन प्रमुख अनिल गुप्ता और बलजीत सोनी, प्रवास प्रमुख अनिल गोयल एवं सीताराम भट्ट,

वीरेंद्र बिष्ट वीडियो वैन श्याम अग्रवाल, संसाधन प्रमुख डॉक्टर धन सिंह रावत, हिसाब किताब प्रमुख पुनीत मित्तल, आंकड़े प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, प्रालेखिकरण एवं दस्तावेजीकरण अज्येंद्र अजय, संस्कृति राजेंद्र रावत और नुपुर गुप्ता, प्रवासी कार्यकर्ता राजीव तलवार,

महिला अभियान आशा नौटियाल, युवा अभियान शशांक रावत, एससी अभियान समीर आर्य, एसटी अभियान राकेश राणा, झुग्गी झोपड़ी अभियान डॉक्टर महेंद्र कश्यप, सामाजिक संपर्क राकेश गिरी, लाभार्थी अभियान प्रमुख ज्योति प्रसाद गैरोला, बूथ कार्य प्रमुख आदित्य कोठारी, भाषण बिंदु प्रमुख डॉक्टर देवेंद्र भसीन, विस्तारक योजना प्रमुख श्री कुंदन परिहार को बनाया गया है ।

About The Author