Haridwar-भाजपा कार्यकर्ताओ की एक बैठक वेद मंदिर में आहूत की है बैठक में कांग्रेस को भ्रम फैलाने वाली पार्टी बताया
बैठक मे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की कांग्रेस झूठ फैला रही है .
जब ईवीएम से चुनाव होते है तो कांग्रेस उसमे गड़बड़ी बताती है.
अब ज़िला पंचायत चुनाव बैलेट पर हुए तो फिर उसका रोना शुरू कर दिया गड़बड़ी ना तो ईवीएम मे है ना बैलेट मे है.
गड़बड़ी कांग्रेस मे है और उसको जनता समझ चुकी है इस लिए हर चुनाव मे मुँह की खा रही है
स्वामी ने कहा की अब कांग्रेस को आत्म मंथन करने की और खुद को सुधारने की ज़रूरत है.
हाल ही मे हुए पंचायत चुनाव मे हरिद्वार की ग्रामीण जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर अपनी पक्की मोहर लगा दी है
और हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस अब समाप्ति की और बढ़ रही है बूढ़ी हो गई कांग्रेस को अब मुक्ति का उपाय करना चाहिए
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता संजीव चौधरी ने कहा कांग्रेस अपने अन्तिम दोर से गुज़र रही है.
अब देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस को कोई भी अवसर देने को तैयार नहीं है महाभ्रष्टाचार की खाई मे फसी कांग्रेस को अब जनता स्वीकार करने को तैयार नहीं है .
पंचायत चुनाव और उससे पहले राज्य विधानसभा के चुनाव मे जनता ने कांग्रेस को बुरी तरह नकार दिया है.
अब कांग्रेस को सत्ता तो सपनो मे भी मिलने वाली नहीं है जब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की कमान सम्भाली है.
राज्य मे चहमुखी विकास की राह खुल गई है और उत्तराखंड विकास मे बहुत जल्दी भारत मे पहले नम्बर पर दिखाई देगा.
ऐसे मे उत्तराखंड जैसे देवभूमि मे मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा करने वाली कांग्रेस को राज्य की जनता स्वीकार नहीं करेगी अब कांग्रेस का अंत का समय आ गया है
More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं